


जयपुर।
राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में एक महिला ने फार्मासिस्ट पर नशीला इंजेक्शन देकर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी तबीयत खराब हुई थी, तब उसके पति ने पास के एक क्लिनिक से फार्मासिस्ट किशन को घर बुलाया था। फार्मासिस्ट ने तब उसे ड्रीप चढ़ाई और दवाइयां दी थीं। कुछ दिन बाद महिला की तबीयत दोबारा बिगड़ी, उस वक्त पति घर पर नहीं थे, तो उन्होंने फिर से उसी फार्मासिस्ट को बुलाया।
आरोप के अनुसार, फार्मासिस्ट ने उसे इंजेक्शन लगाया और कहा कि यह तीन-चार दिन तक लगाना होगा। अगले दिन वह फिर घर आया और महिला को नशीला इंजेक्शन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला ने बताया कि फार्मासिस्ट ने इस दौरान उसकी तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद से वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है और महिला अब इन नशीले इंजेक्शनों की आदी हो चुकी है।
- Advertisement -
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा लिया है, घटनास्थल का नक्शा मौका भी तैयार किया गया है और दोनों की कॉल डिटेल्स भी मंगवाई गई हैं। पुलिस अब सभी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।