


बीकानेर फाइनेंसर के सीजर यार्ड में बिना कर चुकाए 21 वाहन खड़े मिले, जिन्हें सीज कर दिया गया। इन वाहनों से परिवहन विभाग को 50 लाख का राजस्व मिलेगा।
मुख्य मार्गों पर लगाए चेकपोस्ट, सख्ती से हो वसूली
भारी माल वाहक एवं यात्री वाहनों पर करोड़ों रुपए बकाया वसूलने के लिए परिवहन विभाग ने एडी-चोटी का जोर लगा दिया है। कर वसूली के लिए फ्लाइंग टीमें, चेक पोस्ट बनाकर परिवहन निरीक्षकों को तैनात किया गया है। वहीं जिला परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में छह फ्लाइंग टीमें कर वसूली के कार्य में लगी हैं।
क्षेत्रीय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्डया के नेतृत्व में शनिवार को जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी व परिवहन निरीक्षकों ने तीन फाइनेंसर के सीजर यार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फाइनेंसर के सीजर यार्ड में बिना कर चुकाए 21 वाहन खड़े मिले, जिन्हें सीज कर दिया गया। इन वाहनों से परिवहन विभाग को 50 लाख का राजस्व मिलेगा।
चेकपोस्ट और सख्ती
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मुख्यालय जयपुर के संयुक्त परिवहन आयुक्त एवं प्रभारी अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक मार्च को बीकानेर रीज के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारियों की बैठक ली गई। इसमें अग्रिम कर एवं पूर्व में बकाया कर को सख्ती से वसूलने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि परिवहन निरीक्षकों की चेक पोस्ट पर राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई जाए।
- Advertisement -
उन्होंने जब्त वाहनों की नीलामी करने, बिना ट्रेड प्रमाण-पत्र के व्यवसाय करने, और फाइनेंसर व इनके सीजर यार्ड के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्डया ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार कर बकाया वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पूरे रीजन के परिवहन अधिकारियों के नेतृत्व में मुख्य मार्गों पर चेकपोस्ट लगाकर कर वसूली की जा रही है।

1466 वाहन मालिकों को नोटिस
क्षेत्रीय प्रादेशिक परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीकानेर रीजन में 20,502 भारी वाहनों का कर बकाया है। कर वसूली के लिए बीकानेर रीजन के सभी परिवहन जिलों में मुख्य मार्गों पर छह चेक पोस्ट स्थापित कर परिवहन निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
12 उड़न दस्ते बनाए गए हैं, जिनमें चार-चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। रीजनल के 1466 वाहनों पर करीब दो-तीन साल से करोड़ों रुपए बकाया है। अब इन वाहन मालिकों की संपत्ति जब्त करने के लिए आरएल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। बीकानेर जिले में भारी वाहनों की संख्या 9500 है, जिनके मालिकों का अग्रिम कर 30 करोड़ रुपए बकाया है। इनमें 2520 बसें भी शामिल हैं, जिनमें से 171 वाहन मालिक डिफाल्टर हैं।
बैठक में यह रहे उपस्थित
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, संजीव चौधरी, श्रीगंगानगर के देवानंद, नोखा से जय नारायण पूनिया, नोहर से हेतराम, हनुमानगढ़ से संतोष जाट, सादुलशहर से निशांत गुप्ता आदि उपस्थित थे।