अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज महाकुंभ से लौटकर श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। बीते सात दिनों में करीब 18 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया है, जो प्राण प्रतिष्ठा के समय का भी रिकॉर्ड तोड़ चुका है। अनुमान है कि बसंत पंचमी तक यह रेला जारी रहेगा।
23 जनवरी से श्रद्धालुओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, और गणतंत्र दिवस के बाद से प्रतिदिन दो से तीन लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन के समय में बदलाव किया है। अब रामलला के दर्शन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक हो रहे हैं, जबकि पहले यह समय सुबह 7 बजे से रात 9:30 बजे तक था।
इसके अलावा, श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए 200 स्वयंसेवक मदद के लिए तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं का निशुल्क इलाज भी किया जा रहा है और उन्हें पानी पिलाने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं, जिसमें एटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी और पुलिस बल शामिल हैं।
राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की निकासी के लिए गेट नंबर तीन को खोल दिया है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।