



बीकानेर में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के लिए नौकरी दिलवाने के नाम पर चार लाख रुपये ठगने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि उनकी बेटी को उच्च पद की नौकरी दिलवाएंगे।
आरोपियों ने खुद को बड़े कॉर्पोरेट घरानों से जुड़े होने का दावा किया और इसके बदले उनसे पैसे मांगे। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उनकी बेटी के एम टेक के आधार पर कहा था कि नौकरी दिलवाने के लिए उन्हें सिर्फ कुछ खर्चा करना होगा। पहले तो परिवादी ने इनकी बातों को नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में बार-बार संपर्क करने पर उन्होंने 4 लाख रुपये संतोष शर्मा को दिए और एक लाख रुपये रामगोपाल भूरिया को ऑनलाइन भेज दिए।

संतोष शर्मा ने गारंटी के तौर पर दो चेक दिए और कहा कि अगर उनकी बेटी को नौकरी नहीं मिलती, तो वे चेक बैंक में लगाकर पैसे वापस प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद, शेष राशि नकद लौटाने का वादा किया। लेकिन जब आरोपियों ने कोई काम नहीं किया और बातचीत बंद कर दी, तो पीड़िता ने मामले की शिकायत की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।