



नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक दोहिते ने अपनी नानी के गहने चुराकर अपने दोस्त को दे दिए और दोस्त ने उन गहनों का गोल्ड लोन ले लिया। यह घटना उस्तों की बारी के बाहर सुथारों की तलाई के पास रहने वाले रामदेव गिरी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
रामदेव गिरी का आरोप है कि उनका दोहिता छगनगिरी ने घर की तिजोरी से सोने-चांदी के गहने चुराए और उन्हें अपने दोस्त कैलाश को दे दिए। कैलाश ने इन गहनों का गोल्ड लोन लेकर उधार लिया।

इस मामले में पुलिस ने छगनगिरी, कैलाश बन, मोहित राजपुरोहित और कैलाश की मां संतोष देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।