



बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष पद पर जुगल राठी की जीत
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव में जुगल राठी ने मनमोहन कल्याणी को हराकर जीत हासिल की है। यह चुनाव माडर्न मार्केट स्थित कार्यालय में हुआ, जिसमें राठी ने सीधे मुकाबले में कल्याणी को 29 वोटों से हराया।
चुनाव परिणाम
जुगल राठी को कुल 197 वोट मिले, जबकि मनमोहन कल्याणी को 165 वोट मिले। सात वोट खारिज हो गए। 392 व्यापारिक मतदाताओं में से 373 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव प्रक्रिया
चुनाव सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक चले, और इस दौरान परिसर के बाहर चुनावी चर्चाएं होती रहीं। प्रत्याशी अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए मतदाताओं से अपील करते नजर आए।
- Advertisement -
पहले भी अध्यक्ष रहे हैं जुगल राठी
जुगल राठी पहले भी बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रह चुके हैं, और अब दूसरी बार अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं।