भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर बोले विधायक भाटी, ‘बड़ों का सम्मान करना मेरे संस्कारों में है’
राजस्थान के शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के विवादित “छुट्टा सांड” वाले बयान पर सोमवार को प्रतिक्रिया दी। भाटी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि बड़ों का आदर-सम्मान करना चाहिए। मैं इसे मानता हूं और आगे भी मानता रहूंगा।”
क्या था मदन राठौड़ का बयान?
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में रविंद्र सिंह भाटी पर निशाना साधते हुए कहा था, “वो करेगा ना, फ्री है, विरोध में है, छुट्टा सांड होता है ना, अब क्या करें कुछ भी करें।”
विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
रविंद्र सिंह भाटी पर नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज किया गया। फेडरेशन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया था कि भाटी अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 8500 करोड़ के निवेश को अटकाने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी ने प्रकरण दर्ज कर जांच सीआईडी-सीबी को सौंप दी है।
- Advertisement -
बीजेपी के लिए चुनौती बने भाटी
विधायक भाटी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा को भारी मतों से हराया था। इसके बाद 2019 में बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी की हार में भूमिका निभाई।
हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले भाटी ने भाजपा ज्वॉइन की थी। टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने बागी रुख अपनाया और आज भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं।