


जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का जोनल डायरेक्टर बताने का मामला सामने आया है। आरोपी सर्वेश कुमावत ने फर्जी एनसीबी का लोगो और मुहर लगाकर स्टेट्स अपलोड किया और खुद को 2020 बैच का आईआरएस अधिकारी बताया। पुलिस ने सर्वेश को अजमेर रोड स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी ने 20 से ज्यादा लड़कियों से ठगी की है और एनसीबी अधिकारी बनकर लोगों से पैसे ऐंठे हैं।
