


उदयपुर के सुखेर थाने में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक प्रकरण में शामिल मुख्य आरोपी सुरेश ढाका को कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर दिया है। इस मामले में ढाका के खिलाफ पहले से कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है। अब कोर्ट ने इश्तहार जारी करने का आदेश दिया है। विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान ने कोर्ट में बताया कि ढाका लंबे समय से फरार है और उसकी निकट भविष्य में मिलने की संभावना कम है। इसलिए, उसे भगौड़ा घोषित करने की दलील दी गई, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
इस मामले में बेकरिया थाने में दर्ज अन्य आरोपियों—सुरेश बिश्नोई, प्रदीप खींचड़, नेतराम कलबी और जोगेंद्र—को भी कोर्ट द्वारा भगौड़ा घोषित किया गया है। अब इन आरोपियों के खिलाफ भी इश्तहार जारी किया जाएगा।
