


पीबीएम अस्पताल से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर भोजनालय के पास नवजात भ्रूण मिला है। घटना पीबीएम में 22 अक्टूबर की शाम को 6 बजे की है। जहां पर भोजनालय के पास नवजात का भ्रूण मिला है। इस संबंध में हैड कांस्टेबल पीबीएम चौकी में तैनात साहबराम ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया गया है कि उसे सूचना मिली कि नवजात का भ्रूण मिला है। जिस पर जब कांस्टेबल जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि कुतों ने नवजात के भ्रूण को कंधे से नीचे का खाबर गायब कर दिया है। शेष सिर को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल नवजात के भ्रूण को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर यह भ्रूण कैसा आया।
