


पांचू थाना क्षेत्र के सारूण्डा गांव में फर्जी साइन कर जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। घटना 10 जुलाई 2024 की सुबह की बताई जा रही है। इस संबंध में सारूण्डा निवासी हवाकंवर, जो कि गोविंद सिंह की पत्नी हैं, ने सुरेंद्र सिंह, जेठु सिंह और ज्ञानचंद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्रार्थिया का आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी मुहर और साइन कर षड्यंत्रपूर्वक जमीन के पट्टे अपने नाम पर बनवा लिए।
पुलिस ने हवाकंवर की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
