


धोखाधड़ी के माध्यम से दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद थाने में पुगल रोड़ पर रहने वाली कौशल्या ने अपने पति किरण कुमार, ससुर देवीलाल, भगुदेवी, ललित कुमार, शारदा, नीतू राव और राजू राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना 16 जुलाई 2015 को कुम्हारों का मोहल्ला पुगल रोड़ पर हुई थी। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसे धोखे में रखकर दूसरी शादी कर ली। प्रार्थिया ने यह भी बताया कि किरण कुमार की पहले से शादी हो चुकी थी और उसने षड्यंत्र के तहत दूसरा विवाह कर लिया। इसके अलावा, आरोपित ने उसके साथ थप्पड़ और मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
