राजस्थान में दिसंबर में होने जा रहे राइजिंग राजस्थान निवेश समिट के तहत जोधपुर और फलोदी जिलों में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जो राज्य में सबसे अधिक हैं। जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 15 हजार करोड़ रुपये जबकि फलोदी जिले में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के एमओयू (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षरित किए जाएंगे।
अब तक का सबसे बड़ा एमओयू मैसर्स मारवाड़ सीमेंट लिमिटेड ने प्रस्तावित किया है। यह कंपनी पीपाड़ उपखंड क्षेत्र के घोड़ावत गांव में 2300 करोड़ रुपये का निवेश कर सीमेंट कारखाना स्थापित करेगी। कंपनी ने इसके लिए भूमि का अधिग्रहण पहले ही कर लिया है।
बड़े शहरों से आगे: जोधपुर और फलोदी जिलों के कुल 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव कई बड़े शहरों से अधिक हैं। उद्योग विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोटा, उदयपुर, अलवर और बीकानेर जैसे अन्य प्रमुख शहरों में अब तक व्यक्तिगत निवेश प्रस्ताव 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक नहीं हैं। जयपुर जिले के आंकड़े फिलहाल सामने नहीं आए हैं।
इनका कहना है: “राइजिंग राजस्थान को लेकर जोधपुर और ग्रामीण जिलों को अच्छा प्रतिसाद मिला है। अभी तक 250 प्रस्ताव तैयार हैं और करीब 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है।” — एसएल पालीवाल, संयुक्त आयुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
