


मुक्ताप्रसाद थाने में चाकू से हमले के मामले में मामला दर्ज किया गया है। इस्लाम नगर निवासी ईस्माईल खां ने आरोप लगाया है कि 19 अक्टूबर की रात जावेद पुत्र मो. अली और अन्य आरोपी—मो. अली, मुस्ताक, समीर, सिंकदर, मुस्सा, लियाकत, शबीर, तनवीर, विवेक और अन्य लोग—तलवार, सरिए, डंडे और चाकू लेकर उनके घर में घुस आए। प्रार्थी के अनुसार, आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उन पर हमला किया।
इस हमले में असगर को चार जगह चाकू लगे, जबकि मुस्ताक को दो जगह पर चाकू के वार से चोटें आईं। प्रार्थी ने मुक्ताप्रसाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
