


नई दिल्ली। लगातार मिल रही बम धमकियों के बाद गृह मंत्रालय ने देशभर के हवाईअड्डों पर सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी है। मंत्रालय ने इन झूठी धमकियों की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। रविवार को इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा सहित 20 से अधिक भारतीय विमानों में बम की धमकी मिली थी।
देश की तमाम एयरलाइन कंपनियों के विमानों में पिछले कई हफ्तों से लगातार बम की धमकियां मिल रही हैं। रविवार को 25 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
इस मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक आरएस भट्टी और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से मुलाकात की। इस दौरान गृह मंत्रालय को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर मिलने वाली धमकी भरे फर्जी कॉल्स की जानकारी दी गई।
केंद्र सरकार ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए कानून में बदलाव का निर्णय लिया है। इसमें अपराधियों को भारी जुर्माने के साथ सजा भी दी जाएगी।
- Advertisement -

नागरिक उड्डयन मंत्री का बयान: नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, “अगर आवश्यक हुआ तो हमने कानून में संशोधन पर विचार किया है। हम विमान सुरक्षा नियमों में बदलाव कर रहे हैं ताकि अपराधी को नो-फ्लाइंग सूची में डाला जा सके। साथ ही, नागरिक उड्डयन सुरक्षा अधिनियम के तहत ऐसे गैरकानूनी कार्यों को संज्ञेय अपराधों की श्रेणी में रखा जाएगा।”
इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया, और अन्य एयरलाइंस की उड़ानों में बम की धमकी मिलने पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। इंडिगो की 6E 58 (जेद्दा से मुंबई), 6E87 (कोझिकोड से दम्मम), और 6E11 (दिल्ली से इस्तांबुल) जैसी उड़ानों में भी धमकी दी गई थी।
अब तक 100 से अधिक उड़ानों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन सभी फर्जी साबित हुई हैं।