


जोधपुर के प्रताप नगर थाना निवासी दिव्या पंवार ने एक हैरान करने वाला मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना में दर्ज कराया है, जिसमें हादसे के बाद उनके पिता की बाइक, दस्तावेज और नगदी चोरी कर ली गई। 13 सितम्बर की रात को दिव्या के पिता मोटरसाइकिल से श्रीडूंगरगढ़ से रतनगढ़ जा रहे थे। रात करीब 11 बजे कितासर के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे घायल होकर बेहोश हो गए। इस दौरान, अज्ञात व्यक्तियों ने मौके का फायदा उठाकर उनकी बाइक, हेलमेट, पर्स (जिसमें एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और ₹5000 नगद थे), और बाइक के दस्तावेज (आरसी और इंश्योरेंस) चुरा लिए। राहगीरों ने दिव्या के पिता को पीबीएम अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया।
पुलिस ने दिव्या की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ थाना के एएसआई रविन्द्रसिंह को सौंपी गई है।
