


ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में एक व्यक्ति को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। इस मामले में कोटगेट थाने में सुदर्शना नगर निवासी दीपक कपूर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 8 सितम्बर की सुबह से 12 सितम्बर की रात के बीच की है। प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसे व्हाट्सअप पर एक फोन कॉल आया, जिसमें उसे एक चैनल फॉलो करने को कहा गया। चैनल फॉलो करने के बाद उससे 50 रुपये अदा करने की मांग की गई। इसके बाद प्रार्थी इन्वेस्टमेंट के नाम पर लगातार पैसे लगाता रहा, लालच में आकर उसने 4.80 लाख रुपये तक का निवेश कर दिया। लेकिन अब वह अपने पैसे वापस विड्रॉल नहीं कर पा रहा है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
