


राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी (56) का शुक्रवार रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। जस्टिस सोनी 16 जनवरी 2023 को राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे। उनके निधन की खबर सुनकर जस्टिस फरजंद अली और कई अन्य जज व वकील अस्पताल पहुंचे। जस्टिस सोनी की अंतिम यात्रा शनिवार को दोपहर 1 बजे निकाली जाएगी।
जस्टिस सोनी पाली जिले के जैतारण कस्बे के निवासी थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) में चयनित होकर की थी। उनके पिता रामचंद्र सोनी व्यवसायी हैं और माता परमेश्वरी देवी गृहणी हैं। जस्टिस सोनी ने जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की और वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पदों पर भी कार्य किया। अजमेर में उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में सेवाएं दीं।
