


शहर में मोबाइल और पर्स छीनने की घटनाओं के बाद अब बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए कि दिनदहाड़े एक युवक से बाइक छीनकर फरार हो गए। यह घटना गोयल एम्पोरियम के सामने की है, जहां बदमाशों ने युवक की बाइक छीन ली। इस संबंध में छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के बराला निवासी मुकेश कुमार ने कोटगेट पुलिस थाने में फारुख शाह और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
यह घटना 8 अक्टूबर की दोपहर को हुई, जब मुकेश किसी काम से वहां आया था। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर आए दो लोग उसकी बाइक छीनकर फरार हो गए। मुकेश ने बताया कि बाइक के बैग में उसके महत्वपूर्ण कागजात भी थे, जो बदमाश अपने साथ ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
