


70 वर्षीय पांचू निवासी नारायण सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अनिल नायक और राजू नायक पर चोरी का आरोप लगाया है। घटना 8 अक्टूबर की दोपहर म्यूजियम सर्किल के पास हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह दुर्गादास सर्किल से टैक्सी में बैठा था और म्यूजियम चौराहे पर उतरते समय आरोपियों ने उसकी जेब से पैसे और कैंटीन से खरीदा सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
