


पुलिस महकमे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भिवाड़ी में साइबर सेल ने अपने ही एसपी की निगरानी की। एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी को जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल के इंचार्ज समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार, और कांस्टेबल भीम, रोहिताश, सतीश, राहुल, दीपक शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, श्रवण जोशी ने एसपी के मोबाइल की लोकेशन कई बार ट्रैक कराई थी, जिसमें से अधिकांश ट्रैकिंग शनिवार और रविवार के दिन की गई। इस गुप्त निगरानी का असल उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में इसे बिना अनुमति छुट्टी लेने का प्रयास माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने इस धारणा को खारिज किया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी एससी-एसटी सेल के डीएसपी को सौंपी गई है। इस प्रकरण ने पुलिस विभाग को हिला दिया है, और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान और उद्देश्य का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। मामले की सूचना मिलते ही आईजी अजय पाल लाम्बा भी भिवाड़ी पहुंच चुके हैं और जासूसी में शामिल पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं।