


दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां स्पेशल सेल ने 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की है। यह ड्रग्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद की गई कोकीन का कुल वजन 560 किलो से अधिक बताया गया है, जो अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में से एक है। मामले की जांच जारी है।
