


गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के जेल से दिए गए दो इंटरव्यू को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जयपुर के लालकोठी थाने में शुक्रवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पंजाब एसआईटी की जांच में यह साबित हुआ है कि विश्नोई ने जयपुर सेंट्रल जेल में रहते हुए जूम ऐप के जरिए एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था।
एसआईटी ने राजस्थान पुलिस को इस संबंध में ठोस सबूत सौंपे हैं। जानकारी के अनुसार, लॉरेंस विश्नोई ने मार्च 2023 में जेल में बंद रहते हुए दो इंटरव्यू दिए थे, जिनके आधार पर पंजाब पुलिस ने पहले ही दो एफआईआर दर्ज की थीं—एक दिसंबर 2023 में और दूसरी जनवरी 2024 में। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच पंजाब के स्पेशल डीजीपी ह्यूमन राइट्स प्रबोध कुमार की अध्यक्षता वाली एसआईटी को सौंपी थी। एसआईटी ने अपनी जांच में पुष्टि की है कि इन दो में से एक इंटरव्यू राजस्थान की जयपुर सेंट्रल जेल से लिया गया था, जब लॉरेंस 21 दिनों तक जयपुर पुलिस की कस्टडी में था।
