


बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह को धमकी भरा कॉल मिलने का मामला सामने आया है। यह धमकी पाकिस्तान से आई कॉल के जरिए दी गई, जिससे भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर भयभीत हैं। अमरेंद्र कुमार, जो गिरीराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि हैं, ने इस सम्बंध में नगर थाना और बेगूसराय एसपी के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
धमकी भरे कॉल का विवरण
रिपोर्ट के मुताबिक, अमरेन्द्र कुमार को पाकिस्तान के प्लस 92 नंबर से व्हाट्सअप कॉल आई, जिसमें गिरीराज सिंह और खुद उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने किसी गिरफ्तारी का भी जिक्र किया था, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

पुलिस जांच में जुटी
धमकी भरे कॉल के बाद अमरेन्द्र कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। नगर थाना और बेगूसराय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और कॉल की सटीक जानकारी और स्रोत की पहचान के लिए तकनीकी जांच भी की जा रही है।