


देशनोक थाना क्षेत्र में फर्जी कागजात तैयार कर पुश्तैनी जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। परिवादी मनमोहन खत्री ने अपने भाई गणेश खत्री और नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपियों में अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी, भूमि शाखा प्रभारी रवि मोदी, ओमप्रकाश, रामकिशन, सुखदेव, और महावीर शामिल हैं।
परिवादी मनमोहन खत्री का कहना है कि वह देशनोक का निवासी है, लेकिन काम के सिलसिले में जयपुर में रहता है। उन्होंने बताया कि उनके पिता की सदर बाजार में एक पुश्तैनी जमीन थी, जिसका पट्टा 1982 में जारी हुआ था और उसमें उनका आधा हिस्सा था। पिता के निधन के बाद जयपुर में रहते हुए, उनके भाई और अन्य आरोपियों ने इस अवसर का फायदा उठाते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का पट्टा अपने नाम करवा लिया।

मनमोहन ने पहले ही नगर पालिका में आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बावजूद फर्जी कागजात से जमीन हड़प ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।