


नोखा में एक सब्जी दुकान से करीब 50 हजार रुपये की सब्जी बाहर फेंकने और दुकान का ताला लगाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में ओमप्रकाश मोदी, पुत्र जगदीश मोदी, ने नोखा पुलिस थाने में मदनगोपाल, मदनगोपाल की पत्नी, लीलाधर, और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ओमप्रकाश मोदी ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसकी दुकान पर आकर विक्रय के लिए रखी सब्जियों को बाहर फेंक दिया, जिसकी कुल कीमत लगभग 50 हजार रुपये थी। इसके बाद आरोपियों ने दुकान के ताले लगा दिए।

पुलिस ने ओमप्रकाश मोदी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।