


तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी और चर्बी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में याचिकाकर्ता अब सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने इसे सनातनियों की आस्था पर चोट बताते हुए इसे षडयंत्र का हिस्सा कहा है।
सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिसके बाद अमूल इंडिया ने 7 एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन, जो अमूल ब्रांड का संचालन करता है, ने फिर से चेतावनी दी है कि तिरुपति मंदिर में घी की सप्लाई से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
फेडरेशन के एमडी जयेन मेहता ने कहा कि अमूल से जुड़े 36 लाख दुग्ध उत्पादकों पर इस तरह की अफवाहों का गलत प्रभाव पड़ सकता है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के 7 यूजर्स के खिलाफ भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला दर्ज कर लिया है, जिन्होंने दावा किया था कि तिरुपति के लड्डू प्रसाद में इस्तेमाल किया जाने वाला घी अमूल ब्रांड का है।

अमूल ने पहले भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके स्पष्ट किया था कि उन्होंने कभी तिरुपति मंदिर में घी की आपूर्ति नहीं की है।