


शाहपुरा के कोटड़ी कस्बे में स्थित शनिदेव मंदिर में बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। कृषि मंडी के पास स्थित इस शनि मंदिर में नवग्रह देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है।
जिले के कोटड़ी कस्बे में शनिदेव मंदिर में नवग्रह भगवान और बालाजी की मूर्तियों को तोड़ने की घटना ने शनिवार सुबह से ही कस्बे में भारी तनाव पैदा कर दिया है। कृषि मंडी रोड स्थित इस प्राचीन मंदिर में मूर्तियों के साथ हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों ने मंदिर के बाहर धरना देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोटड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। शाहपुरा की एएसपी चंचल मिश्रा व शाहपुरा के डिप्टी एसपी रमेश तिवारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं।
