


छत्तरगढ़-पूगल क्षेत्र में करोड़ों रुपए की जमीन का फर्जी आवंटन करने वाले 34 कार्मिकों और 132 लाभार्थियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर हुए इस फर्जीवाड़े में शामिल कार्मिकों पर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
जिला प्रशासन की जांच में यह खुलासा हुआ कि अधिक री-करी-क की मिलीभगत से 100 से अधिक लोगों को फर्जी तरीके से जमीनों का आवंटन किया गया, जिससे सरकार को करीब 25 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। जानकारों के अनुसार, वर्तमान बाजार मूल्य के हिसाब से यह घोटाला 300 करोड़ से अधिक का हो सकता है।

जिला कलेक्टर ने फर्जीवाड़े की रिपोर्ट को लेकर आरोपी कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सहमति दी थी, जिसे राजस्व विभाग ने एसीबी को भेजा। एसीबी अब इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसमें दो आरएएस अधिकारियों सहित 34 कार्मिकों के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने के आरोप में मुकदमे दर्ज होंगे। एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि बीकानेर में छत्तरगढ़-पूगल से संबंधित दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं या जल्द ही दर्ज किए जाएंगे।