


बीकानेर के इस होटल में महिला को कोल्ड ड्रिक पिलाकर किया दुष्कर्म
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक होटल में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। कोटगेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना इलाके में रानी बाजार में रहने वाली एक महिला ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मै एक प्राईवेट कंपनी में कार्य करती थी मेरे साथ ही ऑफिर में हितेश चारण नामक युवक काम करता था मेरा सहकर्मी होने से हमारी जान पहचान हो गई और वह मुझसे बात करने लग गया इस दौरान हमारी दोनों की मोबाइल पर भी बात होने लगी।23 जनवरी 2023 को हितेश ने कहा कि आपको किसी क्लाइंट से मिलना है आप शाम को 5 बजे होटल रेजीडेंसी सूरज टॉकिज के पास बुलाया और बाद में होटल के कमरे में बुलाया और हितेश ने महिला को कोल्ड ड्रिक पिलाई, कोल्ड ड्रिक पीने के बाद महिला को नशा हो गया कुछ देर बाद जब मुझे होश आया तो मै अर्धनग्न हालात में बेड पर थी मैने जब कहा कि आपने मेरे साथ गलत काम किया है और मै सब को बताऊंगी तो हितेश ने कहा कि तेरा वीडिओ बना लिया है अगर तुने किसी को बताया तो मै तेरे सभी वीडियों जो मैने बनाये है वो सभी सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा और तुझे सभी जगह पर बदनाम कर दूंगा। इस डर के कारण मैने किसी को बताया नहीं। अब मैने हारकर हितेश के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर धारा 376 2 एन भादस के तहत मामला दर्ज जांच मनोज शर्मा एस एच ओ को दी गई है।
