


बीकानेर। चोरो के हौसले इतने बुलंद है कि अब शहर के बीचों बीच जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। नयाशहर थाना इलाके के दम्माणी चौक पुगलिया गली स्थित रोहित शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरे मकान में 1 अगस्त से 8 अगस्त के मध्य कोई अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर घर से ज्वैलरी चोरी करके ले गये है। पुलिस ने रोहित शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच रणवीर सिंह हैडकानि को दी गई है।
