


कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को आज बड़ी राहतभरी खबर मिली है। तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए प्रति सिलेंडर तक कटौती की है। संशोधित दरें आज से प्रभावी हो गई हैं। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत हैं। घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए प्रति सिलेंडर ही रहेगा। जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 30 रुपए की कमी की गई है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में कटौती के बाद राजस्थान में भी संशोधित दरों की सूची जारी हो गई है। कटौती के बावजूद प्रदेश में सबसे महंगा कमर्शियल गैस सिलेंडर प्रतापगढ़ में 1 हजार 782 रुपए में मिल रहा है, जबकि सबसे सस्ता सिलेंडर अजमेर में 1 हजार 620 रुपए में उपलब्ध है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि 30 रुपए की कमी के बाद जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1668 रुपए का आएगा। बता दें कि इस कटौती से रेस्टोरेंट व ढाबा मालिकों को काफी फायदा होगा।