


सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा रोड चौड़ीकरण परियोजना के अन्तर्गत एवं आवश्यक रखरखाव के लिए शुकवार 28 जून को प्रातः 06 बजे से 10:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।विभाग के अनुसार कल सागर गांव, रिद्धी- सिद्द्वी रिर्सोट, गजकेसरी रिर्सोट, गणेशन रिर्सोट, एम. एन कॉलेज का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
