


बीकानेर, Khabar 21 – मेघावी और प्रतिभावान छात्रों के लिए, खबर 21 लेकर आया है प्रतिभा सम्मान समारोह, इस सम्मान समारोह के लिए योग्यता – जो भी विद्यार्थी 85% से अधिक अंक 10वीं एवम 12वीं क्लास (CBSE और RBSE) में लेकर आएं है उन विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा, इस समारोह में जो भी प्रतिभावान छात्र हिस्सा लेना चाहते है, वह अपना पंजीकरण खबर 21 के नंबर 8005880142, 9783107107 पर करवा सकते है।
पंजीकरण करवाने के लिए विद्यार्थी को अपना नाम, मोबाइल नंबर और मार्कशीट दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करना होगा, इस कार्यक्रम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 जुलाई रखी गई है, 1 जुलाई के बाद कोई पंजीकरण नहीं लिया जाएगा। कार्यक्रम दिनांक एवम स्थान के बारे में जल्द ही बताया जाएगा

ये हैं कार्यक्रम के सहयोगी – आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सिंथेसिस, एस ई पी इंस्टीट्यूट, लोटस डेयरी , स्टार एक्सीलेंट एकेडमी, इनएट इंस्टीट्यूट, जे एस सी इंग्लिश एकेडमी, एलिक्सीर कैरियर इंस्टीट्यूट, बेसिक पीजी कॉलेज, डा. खुशबू सुधार, वेबसोल कंप्यूटर एजुकेशन, मनी मुंशी, रेनबो क्लासेज, परफेक्ट इवेंट, एवम आरजे रोहित