


पब्लिक पार्क के प्रमुख आकर्षण सेल्फी पॉइंट को समाजकंटकों ने तोड़ दिया है। प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में लोग सेल्फी के लिए पहुंचते है। लेकिन इसे कुछ लोगों ने इसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। सवाल यह है कि पब्लिक पार्क में आज भी सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं है ? पार्क में समाजकंटक व नशेड़ी घूमते है। पब्लिक पार्क व टैंक वाले पार्क के पास ही जिला प्रशासन के आफिस व आवास है। समाजकंटकों की वजह से लोग खासकर महिलाएं व युवा पार्क में जाने से कतराते है। पब्लिक पार्क में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर बदमाशों को पहचानकर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। पार्क में फव्वारे, झूले आदि क्षतिग्रस्त है। पूर्व में भी असामाजिक तत्वों ने लाल पत्थरों के निर्माण, कृत्रिम जानवरों आदि को नुकसान पहुंचाया।
