चिंरजीवी योजना को लेकर वार-पलटवार शुरू हो गया है। बीते दिनों खबरें सामनेआयी थी कि कुछ निजी चिकित्सों नेचिरंजीवी योजना को सदी की सबसे
असफल योजना बताया था। जिसके बादअब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए डॉक्टर्स को नसीहत दी है कि पेशे ओर योजनाओं को बदनाम ना करें।
गहलोत ने लिखा कि कुछ निजी अस्पतालोंके डॉक्टर्स ये भ्रम फैला रहे है कि मैने अपना इलाज प्रदेस से बाहर करवाया करवाया जबकि मैने अपने ब्लॉकेज, फैक्चर सहित अनेक इलाज जयपुर में सरकारी योजनाओं से करवाएं है। गहलो ने लिखा कि अगर चिरंजीवी योजना ना होती तो ना जाने कितने गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के परिवारों की जमीन-जायदाद बिक जाती
ऐसे में योजनाओं को बदनाम करने से बचना चाहिए। गहलोत ने भजनलालसरकार को राइट टू हेल्थ बिल को जल्द से जल्द लागू करने की मांग भी की।
