


हिज़बुल्लाह ने ये हमला मंगलवार को इसराइली हवाई हमले में अपने एक सीनियर कमांडर की मौत की प्रतिक्रिया में किया है.
मंगलवार को इसराइली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हुई थी जिनमें हिज़बुल्लाह कमांडर तालेब अब्दुल्लाह भी शामिल हैं.
अब्दुल्लाह इसराइल और हिज़बुल्लाह के बीच आठ महीनों से चल रही झड़पों में मारे गए सबसे वरिष्ठ हिज़बुल्लाह कमांडर हैं.
हिज़बुल्लाह का कहना है कि ये रॉकेट इसराइली सैन्य ठिकानों और सैन्य फैक्ट्री को निशाना बनाकर दागे गए हैं.
- Advertisement -
वहीं, इसराइली सेना का कहना है कि लेबनान की तरफ़ से क़रीब 90 रॉकेट दागे गए.

इसराइल ने अधिकतर रॉकेट हवा में ही मार गिराने का दावा किया है.
इसराइल का कहना है कि कई रॉकेट अलग-अलग जगहों पर गिरे हैं जिससे कई जगहों पर आग लग गई है.
ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. इसराइली की उत्तरी सीमा पर लेबनान की तरफ़ से हिज़बुल्लाह युद्ध के शुरू होने के बाद से ही हमले करता रहा है