


14 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग की गयी। जिसकी जांचमें अब भी एजेंसिया जुटी है। सलमान खान लम्बे समय से लॉरेंस गैंग के निशाने पर है।बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर एक बार फिर से हमला करने की कोशिश को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया है। नवी मुंबईपुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के चार
लोगों को गिरफ्तार किया है जो पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने कीप्लानिंग कर रहे थे। इन चारों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया,वसम चिकना और रिजवान खान के तौर

पर हुई है इसके लिए पाकिस्तान से सप्लायर के जरिए हथियार मंगवाने की योजना भी बनाई जा रही थी।