


एम्बुलेंस की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर नोखा गांव में साइकिल से खेत जा रहे व्यक्ति को एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। जिसे युवक घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बीकानेर रैफर किया। जहां बीकानेर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के भतीजे पवन पंचारिया ने थाने में एम्बुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
