


न्यायालय में जज पर चप्पल फेंकने की खबर सामने आयी है। घटना भीलवाड़ा कोर्ट की है। जहां पर विचाराधीन बंदी ने सुनवाई के दौरान जज पर चप्पल फेंक दी। कोर्ट में चोरी के मामले में कैदी की जमानत पर सुनवाई चल रही थी। इस बीच जज ने मामले में अगली तारीख दी, लेकिन कैदी ने आज फैसला सुनाने की मांग। पिछले 2 साल से जेल में बंद इस्माइल उर्फ पोंडिया की सुनवाई चल रही थी। वह चोरी के मामले में बंद है। दोपहर मजिस्ट्रेट रूपेंद्र सिंह के स्माइल उर्फ पोंडिया को सुनवाई के लिए पेश किया गया।
