


मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट ने बारहवीं कला और विज्ञान वर्ग में कायम रखा अपना वर्चस्व
बीकानेर, Khabar 21। बीकानेर में एजुकेशन हब की ओर अग्रसर मुक्ता प्रसाद रामपुरा रोड़ पर स्थित मैक्टिस इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले बच्चों ने एक बार फिर बीकानेर में अपना वर्चस्व कायम किया। लगातार 9 वर्षो से लालगढ़ क्षेत्र विज्ञान वर्ग और कला वर्ग में अपना परचम लहरा रहे हैं।
मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर राजा सर ने बताया कि इस बार विज्ञान वर्ग में 94% टॉपर के साथ 6 विद्यार्थियों ने 90%+ और 30 विद्यार्थियों 80% से अंक प्राप्त किए। वहीं खास बात यह रही कि मात्र 13 साल की छात्रा शुभमश्री ने मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट से इवनिंग क्लास लेकर 86% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग से पास किया।
- Advertisement -

मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट डायरेक्टर राजा सर ने बताया कि इस वर्ष पुलिस और आर्मी वालों के बच्चों की फीस में 50% छूट दी जाएगी।
मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर राजा सर ने बताया कि नये सत्र के प्रवेश शुरू हो चुकें हैं। कक्षा 6 से 12 तक सामान्य शिक्षा के साथ ही 10th, 12th व PRE फाउंडेशन 9th, 11th और NEET के बैंच भी जल्द शुरू हो रहें हैं।
राजा सर ने बताया कि नया बैंच शुरू होने से पहले प्रवेश लेने पर फीस में 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है इसके अलावा छात्राओं के लिए वैन सुविधा फ्री दीं जाएंगी। SC/ST/OBC के विद्यार्थियों को भी फीस में विशेष छूट दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आज ही मुक्ता प्रसाद -रामपुरा (लालगढ़) रोड़ पर स्थित मैक्टिस इंस्टिट्यूट का विजिट करें या राजा सर 91665 31351 से सम्पर्क करें।