

सोना एक दिन में 1350 रुपए महंगा- 70850 पर पहुंचा, चांदी में भी 1000 रुपए का उछाल
जयपुर| सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,075 डॉलर प्रति आउंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसके असर से जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 70 हजार रुपए के पार हो गया। सोमवार को शुद्ध सोना 1,350 रुपए बढ़कर 70,850 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 1,300 रुपए चढ़कर 66,300 रुपए प्रति दस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके चलते चांदी भी 1,000 रुपए उछलकर 77,600 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिका। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज में जून डिलीवरी सोना 2,253.30 डॉलर प्रति आउंस के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। मई डिलीवरी चांदी 24.935 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी।

बीकानेर सर्राफा भाव : स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के भाव में तेजी रही। सोना जेवराती (10 ग्राम) 64500 व सोना बिठुर (10 ग्राम) 68500 रहा। चांदी 999 (किलो) 76500 रुपए किलो बिकी।