


बीकानेर। होली के दिन बीकानेर में चाकूबाजी की वारदात नयाशहर थाना क्षेत्र में सामने आई है। जहां टैक्सी चालक आपस में भिड़ गए। आरोप है कि इस दौरान एक-दूसरे ने चाकू से वार किया। जिससे चोटें आई है। दरअसल, मामला कोठारी अस्पताल के नजदीक का बताया जा रहा है। चाकूबाजी की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस संदर्भ में थाने में परस्पर मामले दर्ज किए गए है।
घड़सीसर निवासी इब्राहीम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक दीपेन्द्र, हसन व इमरान होली के दिन उसके पास पास आए और उसे अपना मोबाइल देने लगे। बदले में नशा करने के लिए एक हजार रुपये मांगे। जब उसने रुपये देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा चाकू से उस पर वार किया। जिससे वह घायल हो गया।

दूसरी ओर बंगला नगर निवासी दीपेन्द्र उर्फ दीपक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उससे मोबाइल के बदले एक हजार रुपये मांगे थे। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की तथा उस पर ईंट से हमला किया। जिससे उसको चोटें आई है। उसने इब्राहीम व अयूब पर भी आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर थाने में मारपीट के परस्पर मामले दर्ज किए है।