


अफगानिस्तान में पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक के बाद तालिबान की धमकी: ‘नतीजे भुगतने को तैयार रहो’
Pakistan की Afghanistan पर एयरस्ट्राक को लेकर अब तालिबान का बयान सामने आया है. पाकिस्तान ने इस हमले में TTP Commander को मारने का दावा किया था, जो गलत साबित हुआ, हमले में कई बच्चों सहित आम लोग मारे गए.
पाकिस्तान ने 18 मार्च को अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की ( Pakistan Airstrike on Afghanistan ). इस हमले में 8 लोगों की जान चली गई थी. अब इसे लेकर तालिबान ने पाकिस्तान को धमकी दी है. और बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. हालांकि अफगानिस्तान के बयान के बाद अमेरिका ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की बात कही है. आइए जानते हैं कि बात कहां तक जा पहुंची?
तालिबान ने क्या कहा?
- Advertisement -
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक हमले को लेकर पाकिस्तान ने दावा किया था कि इसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ग्रुप का कमांडर अब्दुल्ला शाह मारा गया है. बाद में TTP ने वीडियो जारी कर पाकिस्तान के दावे का खंडन करते हुए बताया कि कमांडर अब्दुल्ला शाह दक्षिण वजीरिस्तान में हैं.
TTP ने पाकिस्तान की नई सरकार से अनुरोध करते हुए कहा,

‘पाकिस्तान के कुछ सैन्य जनरलों की लापरवाही के चलते दोनों देशों के रिश्ते खराब नहीं होने चाहिए. पाकिस्तान अपनी अक्षमताओं का दोष अफगानिस्तान पर ना डाले. अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करने के जल्द ही बुरे नतीजे झेलने पड़ सकते हैं. जिन्हें पाकिस्तान संभाल नहीं पाएगा.’
अफगानिस्तान की TOLO न्यूज एजेंसी के मुताबिक अफगानिस्तान ने डूरंड के पार बुर्की इलाके में आर्टिलरी फायर किया था. फायरिंग के दौरान तीन पाकिस्तान सैनिक घायल हो गए. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान की सीमा में जाकर खोस्त और पक्तिता में दो अलग जगहों पर हवाई हमले किए थे. इस हमले में तीन बच्चों समेत 8 लोगों की जान चली गई.
अमेरिका ने क्या कहा?
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार 19 मार्च को अमेरिका के विदेश प्रवक्ता वेदांत पटेल ने इस पर दोनों देशों को संदेश दिया. उन्होंने अफगानिस्तान से आतंकवादी हमले ना शुरू करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह ना बनने की सलाह दी है. वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान से भी हवाई हमले के बाद संयम बरतने को कहा है. और आतंकवाद विरोधी प्रयासों में नागरिकों को नुकसान ना पहुंचाने की सलाह दी है.