


Khabar 21। बीकानेर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विशेषकर रोजाना एक न एक स्थान से दुपहिया वाहन चोरी हो रहा है। बीकानेर के डीआरएम ऑफिस के सामने खड़ी मोटर साइकिल चोरी हो गई। इस आशय की रिपोर्ट झुंझुनू निवासी अंकित भुकर ने कोटगेट पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 18 मार्च को डीआरएम ऑफिस के सामने से उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दूसरी ओर पूगल थाना क्षेत्र के करणीसर भाटियान में जनरेटर चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हाल करणीसर भाटियान निवासी रतनसिंह ने पूगल पुलिस को बताया कि 16 मार्च को अज्ञात व्यक्ति जनरेटर (डीजी) चोरी कर ले गया।
