बीकानेर। फसल को कीड़ों से बचाने के लिए छिड़के जाने वाले जहर से मौत का आंकड़ा जिले में लगातार बढ़ रहा है। इसी जहर से एक युवती और एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। दोनों घटनाएं अलग-अलग है। पहली घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र की है। जहां खेत में स्प्रे करते समय स्प्रे चढ़ जाने से 25 केवाईडी हाल 20 केजेडी निवासी प्यारासिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता जरनैल सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। वहीं, दूसरा मामला रणजीतपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां खेती का कार्य करते समय 16 वर्षीय पूजा/टिबू कुमार पुत्री फुलाराम मेघवाल जहर चढ़ गया। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई दीनाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।

