अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा क्षेत्र में की गयी है। जहां पर आईपीएस आदित्य काकड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डूडी स्टेडियम के पास एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी युवक को रोककर पुछताछ की। जिसके बाद उसके पास मौजूद थेले को चैक किया गया। इस दौरान थैले में करीब 58 ग्राम एमडी और करीब 200 ग्राम स्मैक जब्त की गयी। पुलिस टीम ने रोड़ा के रहने वाले श्रवण नाम के युवक के पास से 3 लाख रूपए भी जब्त किए है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि बीते दिनों बीकानेर के जेएनवीसी, मुक्ताप्रसाद क्षेत्रा में भी लाखों की एमडी पकड़ी गयी थी।

