बीकानेर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर द्वारा वात्सल्य एडवांस फिटल मेडिसिन एंड जेनेटिक सेंटर द्वारा गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सेवाएं दिए जाने पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में संभाग जिला स्तर से डॉक्टर देवेंद्र चौधरी, संयुक्त निदेशक डॉक्टर राहुल हर्ष, उपनिदेशक डॉ राजेश गुप्ता- आईसीएचओ,डॉक्टर नवल गुप्ता प्रभारी जिला औषधि भंडार, महेन्द्र सिंह चारण पीसीपीएनडीटी अधिकारी, डॉक्टर स्वाति फलोदिया विभागध्यक्ष स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ,पीबीएम बीकानेर, वात्सल्य एडवांस फिटल मेडिसिन एंड जेनेटिक सेंटर के मैनेजर विशाल व्यास व चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी तथा निजी चिकित्सा संस्थाओं के संचालित संचालक उपस्थित थे वात्सल्य एडवांस फिटल मेडिसिन एंड जेनेटिक सेंटर की तरफ से यह सम्मान डॉक्टर कृष्ण पूनिया द्वारा प्राप्त किया गया |

