बीकानेर। प्रदेश में डोडा-पोस्त की बिक्री पर रोक लगने के साथ ही डोडा-पोस्त की अवैध तस्करी बढ़ गई है। पुलिस का शिकंजा कसने पर तस्करों ने नया तरीका खोज निकाला है। पिछले तीन-चार साल से जिले में अफीम की अवैध खेती के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब बज्जू थाना क्षेत्र में एक किसान ने अपने खेत में अफीम की फसल उगा ली।
पुलिस ने कार्रवाई कर खेत से अफीम के सैकड़ों पौधे जब्त किए हैं। बज्जू थानाधिकारी राकेश स्वामी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सात चक जीएम की रोही में एक खेत में अफीम की खेती की गई है। तब पुलिस टीम ने गौड़ू निवासी किशनलाल (70) पुत्र लाधुराम बिश्नोई के चक सात जीएम िस्थत खेत में दबिश दी।
पुलिस ने खेत से गेहूं व सरसों की फसल के बीच-बीच उगा रखे अफीम के 510 पौधे जब्त किए। पुलिस टीम ने पौधों को उखाड़ कर जब्त करते हुए उन्हें बोरों में भर लिया। अफीम के पौधों को जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बीकानेर जिले मे पांच साल में अफीम की खेती करने के मामले सामने आने लगे हैं। जिले के पांचू, सैरुणा व जसरासर थाना क्षेत्र मे अफीम की अवैध खेती पकड़ी जा चुकी है।
- Advertisement -
डोडा-पोस्त के साथ नाबालिग को पकड़ा
बीछवाल पुलिस ने एक नाबालिग को डोडा-पोस्त के साथ पकड़ा है। नाबालिग डोडा-पोस्त लेकर हनुमानगढ़ जाने की फिराक में था। बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात को पुलिस गश्त के दौरान लालगढ़ ओवरब्रिज के पास एक नाबालिग युवक मिला, जिसके पास एक थैला था। शक होने पर थैले की तलाशी ली गई, जिसमें छह किलो 250 ग्राम डोडा-पोस्त मिला। नाबालिग हनुमानगढ़ का रहने वाला है और वापस हनुमानगढ़ ही जा रहा था। वह डोडा-पोस्त कहां से और किससे लाया, इस बारे में पूछताछ की गई। नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भिजवाया गया है।

