बीकानेर। प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी
विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके असर से पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं बारिश हुई। उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना नहीं थी लेकिन तेज हवाओं का जोर बना रहा। मौसम विभाग की मानें तो 15 मार्च को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में हल्की बारिश संभव है। इसी के साथ, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी तट और दक्षिण केरल पर भी हल्की बारिश हो सकती है।

